ट्रेन में इस मोबाइल App से चेक करें खाने की चीजों के दाम - How-tos

Breaking News

ट्रेन में इस मोबाइल App से चेक करें खाने की चीजों के दाम

क्या आप इस बात से चिंतित हैं कि रेल के सफर में कैटरर आपसे ज्यादा पैसे ले लेता है? अगर हां, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. IRCTC ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नया ऐप (एप्लीकेशन) लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम Menu On Rail है. IRCTC के इस ऐप की मदद से यात्री अब किसी भी फूड आइटम्स (खाने वाली चीजें) के मैक्सिमम रिटेल प्राइस (अधिकतम खुदरा मूल्य) की जांच कर सकते हैं. Menu On Rail ऐप को रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल ने लॉन्च किया है. इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद अलग-अलग ट्रेनों, स्टेशनों के मेन्यू ऑप्शंस और उनके रेट्स को लेकर यात्रियों के बीच जागरूकता पैदा करना है. यह ऐप कैटरर को ओवरचार्जिंग (ज्यादा पैसे लेने) से रोकेगा. यह मोबाइल ऐप हमसफर ट्रेनों, राजधानी ट्रेन, शताब्दी, दुरंतो, गतिमान एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस समेत मेल/एक्सप्रेस में यात्रियों को खाने का मेन्यू दिखाएगा.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2LNUUTL

No comments