'मिनी iphone' है एप्पल की यह वॉच, देखें क्या हैं इसके खास फीचर - How-tos

Breaking News

'मिनी iphone' है एप्पल की यह वॉच, देखें क्या हैं इसके खास फीचर

एप्पल (Apple) ने पिछले साल सितंबर में iphone8, iphone8 Plus और iphone x के साथ अपनी वॉच 3 के दो वर्जन की घोषणा की थी. कंपनी ने GPS-ओनली वर्जन तो पिछले साल भारत में उपलब्ध करा दिया था, जिसकी शुरुआती कीमत 29,990 रुपये थी. एप्पल ने अब वॉच 3 सेलुलर वर्जन लॉन्च किया है. एप्पल की यह वॉच 11 मई से उपलब्ध होगी. एप्पल वॉच 3 सेलुलर दो साइज (38mm और 42mm) में उपलब्ध होगी. 38mm वाली एप्पल वॉच 3 जीपीएस एंड सेलुलर की कीमत 39,080 रुपये होगी. वहीं, 42mm वाले वर्जन की कीमत 41,120 रुपये होगी. एप्पल की नई LTE एनबल्ड वॉच सीरीज 3 रिलायंस जियो और एयरटेल के कोलैब्रेशन में उपलब्ध होगी. लॉन्च के समय एप्पल ने इसे दुनिया की नंबर वन वॉच कहा था. एप्पल की इस वॉच में ऐसे फीचर हैं कि इसे मिनी iphone कहा जा रहा है. हमने एप्पल की इस वॉच का रिव्यू किया है. आइए जानते हैं कि एप्पल की इस वॉच में क्या है खास...

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2jNBGSt

No comments